औरैया, अज्ञात कारणों से किशोर ने फाँसी लगाकर दी जान*

०तीन वर्ष पहले पिता की हो चुकी है मृत्यु,बच्चों में सबसे बड़ा था मृतक।*

*औरैया, अज्ञात कारणों से किशोर ने फाँसी लगाकर दी जान*

*०तीन वर्ष पहले पिता की हो चुकी है मृत्यु,बच्चों में सबसे बड़ा था मृतक।*

*० रो रोकर माँ हुई बेसुध घर मे मचा कोहराम।*

*फफूंद,औरैया।* बीती रात थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक किशोर ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,बहन और भाइयों में मृतक बड़ा था,पिता की भी मृत्यु हो चुकी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेज दिया।मंगलवार की बीती रात थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर निवासी सत्तरह वर्षीय किशोर राहुल पुत्र स्व०मोहर सिंह ने अज्ञात कारणों से गाँव के बाहर स्थित एक पेड़ में गमछा से फंदा बनाकर उससे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मंगलवार की शाम मृतक मजदूरी करके घर आया,खाना खाते समय परिजनों से किसी बात को नाराजी हो गई और वह घर से निकल गया,जाते समय माँ ने रोका लेकिन वह नही रुका कई घण्टे बीत जाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की रात लगभग ग्यारह बजे गाँव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटका शव मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है,मृतक के तीन छोटे भाई 13 वर्षीय रोहित,12 वर्षीय आकाश,8 वर्षीय कृष्ना व 11 वर्षीय बहन पारुल है।मृतक अति गरीब परिवार से था और घर का बड़ा बेटा था मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है माँ बेसुध सी हो गई है,घर मे कोहराम मचा हुआ है।फफूंद एस ओ ने बताया कि किशोर शराब पी कर आया था,जिसकी वजह से माँ से कोई बात हो जाने पर उसने फांसी लगाली।शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button