उदयपुर में दर्जी के साथ हुई वारदात पर क्या बोले इरफान पठान जिससे फूटा फैंस का गुस्सा

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में लोग आग-बबूला हो रहे हैं।जिसकी निंदा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्वीट की और लिखा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसको फॉलो करते हैं.

उदयपुर में एक दर्जी की सरेआम गला रेत कर हत्या कर दी गयी, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन इसके बावजूद फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं।

किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी मानवता को चोट पहुंचा रहे हैं. इरफान पठान ने अपने ट्वीट में किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया, बल्कि उन्होंने इस घटना की निंदा ही की है, इसके बावजूद फैन्स खासा नाराज हो गये. दरअसल फैन्स को इस बात से नाराजगी है कि उन्होंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया.

नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट के चलते कट्टरपंधियों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से उदयपुर पुलिस भी घेरे में आ गई है।यह पहला मौका नहीं है, जब इरफान पठान ने इस तरह की घटना पर ट्वीट किया है। इरफान पठान किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ ट्वीट करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button