बड़ी खबर: पैगंबर विवाद के बीच इस खाड़ी देश में भव्य हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी शुरू, PM मोदी ने बताया खास पल

पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बेशक यूएई समेत अन्य खाड़ी देशों की ओर से भारत को आपत्ति दर्ज कराई गई और तनाव का माहौल रहा,  अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं.बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा ने मंगलवार को स्वामी ब्रह्मविहारीदास और BAPS स्वामीनारायण संस्था के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

हाल ही में एक खाड़ी देश से हिंदुओं के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के बाद जल्द ही यहां एक और देश में हिंदू मंदिर बनकर तैयार होगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस दौरान बहरीन में बनने वाले स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा हुई।

इसी साल एक फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन यात्रा के दौरान इस मंदिर के निर्माण को लेकर बहरीन ने भूमि को उपहार के रूप में देने की घोषणा की थी।इस मंदिर का निर्माण 1 फरवरी को बहरीन द्वारा भेंट की गई एक जमीन पर किया जाना है. मीटिंग का नेतृत्व बीएपीएस मध्य पूर्व के प्रमुख और अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने किया.

Related Articles

Back to top button