औरैया, कचरा डंप करने के लिए चले लाठी-डंडे*
घर में घुसकर लाठियों से किया हमला, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत*
*औरैया, कचरा डंप करने के लिए चले लाठी-डंडे*
*० घर में घुसकर लाठियों से किया हमला, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत*
*बिधूना,औरैया।* जिले में घर के बाहर कूड़ा फेंकने से इनकार करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुछ बदमाशों ने पीड़ित पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया। घायल पीड़िता कोतवाली सदर पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफापुर निवासी गोविंद पाल पुत्र शिरस्ते पाल के घर के पड़ोस में दयाराम, प्रह्लाद, अजय सिंह पुत्र रामकिशुन, फूलसिंह पुत्र परशुराम के घर हैं. ये सभी लोग गोविंद के घर के बाहर घूरते हैं और कचरा और गंदगी फेंकते हैं। इस बात को लेकर जब गोविंद ने इन लोगों को घूरने से मना कर दिया तो ये लोग एकजुट होकर गोविंद के घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे. गोविंद ने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके लिए गोविंद ने भी अपने बचाव में हाथापाई की। आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर में घुसे,इस दौरान कुछ बदमाशों ने गोविंद पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे गोविंद हमले में घायल हो गया और बेहोश हो गया। गोविंद को बेहोशी की हालत में छोड़कर दबंग भाग गए। जिसके बाद पीड़ित गोविंद सदर कोतवाली पहुंचा और पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने गोविंद को मेडिकल जांच के लिए यह कहते हुए भेजा है कि पीड़ित गोविंद की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता