औरैया, प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 1 जुलाई को।*

रथ पर सवार होकर भक्तों पर कृपा बरसाएंगे जगन्नाथ जी*

*औरैया, प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 1 जुलाई को।*

*० रथ पर सवार होकर भक्तों पर कृपा बरसाएंगे जगन्नाथ जी*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी यात्रा संयोजक महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई व डॉ. अनूप बिश्नोई ने बताया कि शोभा यात्रा फूलमती मंदिर से प्रारंभ होकर औरैया नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रसाद वितरण के साथ फूलमती मंदिर पर ही समापन होगा, उन्होंने समिति के सदस्यों व नगरवासियों से सपरिवार धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button