औरैया, आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा– अपर जिलाधिकारी*

*औरैया, आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा– अपर जिलाधिकारी*

*औरैया।* बारिश के समय आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा। इस बारे में अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि दामिनी ऐप के माध्यम से मोबाइल पर 4 घंटे पहले सूचना प्राप्त हो सकेगी। जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के साथ-साथ जनहानि तथा पशु हानि पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने ने बताया कि प्रतिवर्ष आकाशीय विद्युत से बड़ी संख्या में जनहानि एवं पशु हानि होती है, इसके साथ साथ आधारभूत संरचना को भी काफी नुकसान पहुंचता है। बृजपाल से होने वाली क्षति को कम करने के बारे में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित आकाशीय विद्युत चेतावनी की जानकारी देगा। इसके माध्यम से व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस ऐप को जनपद, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर से संबंधित अधिकारियों को करने को निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button