इटावा- शहर के इमाम सदर मौलाना ज़ाहिद रज़ा क़ादरी एवं मुस्लिम स्कोलर मौलाना तारिक़ शम्शी ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए मुस्लिम युवाओ से ज़्यादा से ज़्यादा बढ़चढ़ कर अग्निपथ योजना में भाग लेने का किया आह्वान,

मौलाना इस योजना को लेकर शहर में मोहल्ले मोहल्ले जाकर मुस्लिम युवाओ से करेगे अपील!

इटावा- शहर के इमाम सदर मौलाना ज़ाहिद रज़ा क़ादरी एवं मुस्लिम स्कोलर मौलाना तारिक़ शम्शी ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए मुस्लिम युवाओ से ज़्यादा से ज़्यादा बढ़चढ़ कर अग्निपथ योजना में भाग लेने का किया आह्वान,

कंप्यूटर सेंटर में जाकर शहर इमाम सदर ज़ाहिद रज़ा क़ादरी ने युवाओ से अग्निपथ योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहां कि यह स्कीम बेरोज़गार युवाओ के लिए सरकार की तरफ से दिया गया सुनहरा मौका है इससे युवाओ में देशभक्ति की भावना भी बढ़ेगी मुस्लिम युवा वीर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान का अनुसरण कर जल्दी से जल्दी अग्निवीर स्कीम का फार्म ऑनलाइन करे,

वही मौलाना तारिक़ शम्शी ने कहाँ इस योजना से बेरोज़गारी कम होगी तो वही 4 साल बाद रिटायरमेंट के वक़्त युवाओ के पास इतना पैसा होगा जिससे वो कोई भी बेहतर रोज़गार कर सकेंगे इन चार सालों में युवाओ में अनुशासन के साथ ही देश के लिए कुछ करने का जज़्बा पैदा होगा इस योजना को लेकर वह शहर में मोहल्ले मोहल्ले जाकर मुस्लिम युवाओ से करेगे अपील!

Related Articles

Back to top button