औरैया, जिले में नवीन 220 पंचायतों एवं 477 समुदायिक शौचालयों का शासन द्वारा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित-सीडीओ*

*औरैया, जिले में नवीन 220 पंचायतों एवं 477 समुदायिक शौचालयों का शासन द्वारा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित-सीडीओ*
*औरैया।* मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराया जाता है कि प्रदेश/ जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण मा0 मुख्यमंत्री/शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अनुसार जनपद में नवीन 220 पंचायत एवं 477 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद की 14 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं 24 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध ना होने के कारण कार्य अनारंभ है। अत: ग्राम पंचायतों के समस्त नागरिकों से अपेक्षा है कि वह अपनी ग्राम पंचायत में शासकीय भवनों के निर्माण हेतु यदि दानस्वरूप भूमि दिए जानें हेतु इच्छुक हैं तो इसकी सूचना अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सचिव/ सहायक विकास अधिकारी पंचायत/ खंड विकास अधिकारी/ जिला पंचायत राज अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी औरैया को अवगत कराने का कष्ट करें।
*पंचायत भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत* विकासखंड औरैया में पूर्वा रहट एवं ताल्हेपुर, विकासखंड अजीतमल में अजुआपुर एवं हालेपुर, विकासखंड भाग्य नगर में दखलीपुर, विकासखंड अछल्दा में कमारा, मानिकपुर एवं पूरनपुर, विकासखंड बिधूना में सांवलिया, नीमहार, महू, मल्हौसी एवं जरावन तथा विकासखंड एरवाकटरा में हरचन्दापुर।
*सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु ग्राम पंचायत*
विकासखंड औरैया में लुहियापुर एवं पुर्वा रहट, विकासखंड अजीतमल में चन्दनापुर दयाल सिंह, मलगवां एवं हालेपुर, विकासखंड भाग्यनगर में इटाहा एवं सिम्हारा, विकासखंड अछल्दा में मानिकपुर, रुरुकलां, साहूपुर, चन्दैया एवं रामपुर वैश्य, विकासखंड बिधूना में पसुआ, विमटामऊ, खानजहांपुर चिरकुआ, जौहर एवं ताजपुर बिधूना, विकासखंड एरवाकटरा में बरौना कलां, हमीरपुर रुरु, बल्लूपुर राजपुर, उमरैन, पटना एरवा, तुर्कपुर यासीन एवं एरवा कुइली।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता