जसवंत नगर। क्षेत्र के दो हज़ार से ज्यादा आबादी के गांव अंड़ावली में कई दिनों से बिजली गुल
जसवंत नगर। क्षेत्र के दो हज़ार से ज्यादा आबादी के गांव अंड़ावली में कई दिनों से बिजली गुल है, विद्युत उपभोक्ता बूंद बूंद पानी को तरसते इस भीषण गर्मी में बेहद परेशान हैं। गांव में 90 प्रतिशत घरों में बाकायदा विद्युत कनेक्सन हैं, फिर भी बिजली फेल रहना बिजली विभाग की अनदेखी ।औऱ गांव के परंतु उत्पीड़नात्मक कृत्य माना जा रहा है।
गुरुवार को परेशान ग्रामीणों ने हार मानकर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर का दरवाजा खटखटाया। बाकायदा दर्जनों हस्ताक्षरों से युक्त शिकायतीं पत्र उन्हें सौंपा, जिसमे बिजली विभाग के दो लाइन मेनों रोहित यादव और सचिन यादव को आरोपित करते कहा है कि इन दोनों ही ने गांव में लगे ट्रांसफार्मर से दबंगई से विद्युत आपूर्ति जम्फरों को काटकर बंद कर दी है। उपभोक्ता विनोद कुमार, कुलदीप, गजेंद्र, प्रदीप, शांतिदेवी, अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, मूल चंद, ओम प्रकाश, रामकिसन, आदि ने बताया है कि उनके विधुत कनेक्शन तथा नियमित रूप से वह अपना बिल जमा करते है। इन्होंने जब लाइन मेंनो से विजली जोड़ने को कहा तो वह पैसे की माग करने लगे इसके अलावा जब भी किसी की बिजली खराब हो तब 500 रुपये दिए जाने का दबाव बना रहे। इसके चलते ही सप्लाई इन दोनों ने काटकर गांव को अंधेरे में डुबो दिया है। चार दिन से बिजली नही आई है। उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार से जांच रिपोर्ट मांगी है
इस संबंध में एसडीओ से जब बात करना चाही तो उनके फ़ोन की घंटी बचती रही मगर फ़ोन नही उठा