औरैया, युवकों ने खड़े ट्रक व डम्पर मे की तोड़-फोड़*

*औरैया, युवकों ने खड़े ट्रक व डम्पर मे की तोड़-फोड़*

*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास पास कुछ युवक रेलवे क्रासिंग की तरफ जा रहे थे,उसी समय बंद रेलवे क्रासिंग के पास खड़े छोटे बड़े वाहनो के साथ रसूलाबाद की तरह आये डम्पर व ट्रक के ड्राइवर केबिन मे करने लगे जिससे आगे का शीशा टूट गया, तोड़-फोड़ के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, वहीं कुछ सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ तमासबीन होकर नजारा देख रहे थेउस समय क्रासिंग के पास कोई रेल पुलिस के जवान नही थे। दस मिनट से अधिक चले हंगामे तोड़ -फोड़ के बीच कंचौसी चौकी थाना मंगलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच तोड़-फोड़ कर रहे युवकों को खदेडा जो बलरामपुर गांव की तरफ भाग गये। पुलिस इनका पता लगाने मे जुटी है। इससे रेल ट्रेक पर कोई बाधा नही हुई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button