हांगकांग का 46 साल पुराना व सबसे प्रसिद्ध जंबो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चीन सागर में 1000 मीटर तक डूबा
हांगकांग का प्रतिष्ठित जंबो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कई वर्षों से पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है. प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते इस जंबो रेस्त्रां की मुख्य बोट डूब गई।इसको 1976 में खोला गया था और कैंटोनीज़ भोजन में अव्वल दर्जे का माना जाता था.हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेस्त्रां को बचाने के प्रयास जारी हैं।
कोविड-19 महामारी के समय इस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था, तब से ये नहीं खुला. हालांकि, इस पुराने रेस्टोरेंट को पुनर्जीवित करने के कई वर्षों के प्रयास किए गए, लेकिन इसके मालिकों को दोबारा से इसे खोलने के लिए कोई निवेशक नहीं मिला. जंबो रेस्टॉरेंट के डुबने की यह घटना उस वक्त हुई, जब 46 साल बाद उसे बोटों द्वारा दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। हांगकांग का यह जंबो रेस्टॉरेंट सालों से पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र था।
यह 1976 में शुरू हुआ था। इसका कैंटोनीज खाना बेहतरीन माना जाता था।इसका संचालन करने वाली एबरडीन रेस्तरां एंटरप्राइजेज के अनुसार इस तैरते रेस्त्रां को चलाने की लागत लगातार बढ़ रही थी।इस रेस्टोरेंट को संचालित करने वाली कंपनी एबरडीन रेस्तरां एंटरप्राइजेज ने मीडिया आउटलेट्स को बताया कि व्यवसाय चलाने की लागत दिन-ब-दिन अधिक होती जा रही थी.आखिरकार इसे हांगकांग के एबरडीन हार्बर से हटा दिया गया.