Heeramandi Web Series से बॉलीवुड में वापसी करेंगी जूही चावला, वेब सीरीज में होंगी 18 एक्ट्रेस

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली  ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ का ऐलान किया था और अब इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, निम्रत कौर और मनीषा कोइराला समेत कई फीमेल एक्ट्रेस होंगी. अब फिल्म से जूही चावला भी जुड़ने जा रही हैं.सूत्र ने आगे खुलासा किया कि वेब सीरीज  भारत के बंटवारे से पहले की कहानी है और भंसाली ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं.

सूत्र ने कहा,” ऑरिजनल हीरामंडी लाहौर में स्थित थी और इसे पहले शाही मोहल्ला कहा जाता था. यहां दरबारियों ने जगह पर कब्जा करना शुरू कर दिया और फिर यहां मुजरा शुरू हो गया. यहां मुगल साम्राज्य के कामगार और नौकर रहते थे.”

सूत्र ने आगे कहा, “भंसाली ने म्यूजिक और डांस सीखने के लिए हीरामंडी को एक पवित्र स्थान के रूप में दिखाने की प्लानिंग की है. ये वेब सीरीज गीत-संगीत के दो घरानों (घरों) के बीच टकराव पर केंद्रित होगा. कहानी लाहौर से मुंबई तक जाती है.” इन दोनों ने कई फिल्मों में संजय लीला भंसाली को अस्सिट किया है.

Related Articles

Back to top button