कटरीना कैफ को इस एक्ट्रेस ने किया टारगेट कहा,”सलमान की मदद के पहले वालीं कटरीना…”

एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अब फिल्मी पर्दे से दूर हैं, तो ऐसे में अपनी पोस्ट्स के जरिए अकसर लाइम लाइट में बनी रहती हैं।

पायल आए दिन कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्शियल बयान, या तो फिर किसी ना किसी सेलेब को टार्गेट करती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जिसे चुना है, शायद वो देखकर बहुतों का दिल दुखेगा। इस बार ने कटरीना कैफ  को निशाना बनाया है।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर टीम पायल रोहातगी  नाम के ऑफिशियल अकाउंट से कटरीना की कुछ (3) पुरानी तस्वीरें शेयर की गई हैं। ये तस्वीरें कटरीना की डेब्यू फिल्म बूम की हैं।

तस्वीर को शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा है- ‘हर किसी की एक शुरुआत होती है, सलमान खान की हीरोइन की भी। हालांकि पोर्न के वक्त में, बी ग्रेड अधिक स्कैंडलस नहीं रह गया है। सलमान की मदद के पहले वालीं कटरीना। हालांकि ये उनका पास्ट है, जो खत्म हो चुका है। लेकिन इसे ट्रोल्स के लिए शेयर करना था’

 

Related Articles

Back to top button