औरैया, पाता रेलवे स्टेशन पर एडीएम और एसडीएम ने की निगरानी*

*औरैया, पाता रेलवे स्टेशन पर एडीएम और एसडीएम ने की निगरानी*

*फफूंद,औरैया।* केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में बंद के आहवान का कस्बे में कोई असर नही दिखा। हालांकि नजदीकी पाता रेलवे स्टेशन पर एडीएम व एसडीएम ने पुलिस व एलआईयू के साथ मौजूद रहकर कड़ी निगरानी रखते हुए अनावश्यक घूम रहे लोगों से पूछताछ की। बन्द के आवाहन को लेकर सोमवार सुबह एडीएम न्यायिक अब्दुल वासित,एसडीएम बिधूना लवनीत कौर,एसओ फफूंद राकेश शर्मा,पाता चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, एलआईयू के दीपक शर्मा भारी फोर्स के साथ पाता रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए स्टेशन पर अनावश्यक घूम रहे लोगों से पूछताछ की।अधिकारी व पुलिस फोर्स देर शाम तक स्टेशन पर मौजूद रहकर निगरानी करते रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button