पीएम मोदी ने आज दिया दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, प्रगति मैदान में टनल और 5 अंडरपास का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने रविवार को दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है. राजधानी के प्रगति मैदान इलाके में पीएम मोदी ने इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन किया.ये सभी रास्ते आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से राहत मिल सकेगी

टनल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है. इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था. जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है. देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए सभी सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है.’

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक रिंग रोड, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. चौराहों और आसपास के केंद्रों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास ने इन तीनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ा दी है.

Related Articles

Back to top button