जब साइकिलिंग के लिए निकले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का पैडल में फंस गया पैर, अचानक हुआ ये हादसा…
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास साइकिल से गिर गए।इस हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है. साइकिल से गिरने के बाद उठे बाइडेन ने कहा कि वह ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
वह केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश के दौरान गिर पड़े।हेलमेट पहने हुए बाइडेन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े। दाईं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडेन तुरंत खड़े हो गए।
इस मामले पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि साइकिल रोकने पर उससे उतरते समय उनका पैर पैडल पर फंस गया था. फिलहाल वो ठीक हैं. उन्होंने अपना बचा हुआ दिन अपने परिवार के साथ बिताया.
79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। हेलमेट पहने हुए बाइडेन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े।डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.