डस्ट, ऑयल और पॉल्यूशन की वजह से हो गए हैं ब्लैकहेड्स तो आप भी लगाएं ये स्क्रब

ब्लैकहेड्स यूं तो पूरे फेस पर कहीं भी हो सकते हैं लेकिन ये नाक के ऊपर और आसपास कुछ ज्यादा ही मात्रा में पाए जाते हैं. दरअसल नाक के ऊपर के पोर्स तुलनात्मक रूप से थोड़े बड़े होते हैं इसलिए इनमें डस्ट, ऑयल और पॉल्यूशन ज्यादा जाता है.

स्क्रब से करें शुरुआत –

सबसे पहले एक माइल्ड स्क्रब लें और अपनी नाक को या जहां भी ब्लैकहड्स हों वहां धीरे-धीरे मसाज करें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और ब्लैकहेड्स निकलने के लिए रेडी हो जाएंगे. डेड स्किन भी इस प्रॉसेस से हट जाती है.

स्टीम दें –

अगले स्टेप में चेहरे को स्टीम दे और कुछ देर तक स्टीम लेने के बाद फेस को साफ कपड़े से पोछ लें. इस स्टेप की मदद से ब्लैकहेड्स काफी हद तक निकलने के लिए ढीले हो जाते हैं और उन्हें हटाने के लिए बहुत जोर नहीं लगना पड़ता.

एंड में लगाएं मॉइश्चराइजर –

मास्क को दस मिनट लगा रहने दे फिर सादे पानी से धोने के बाद अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें. कोशिश करें कि ये मॉइश्चराइजर ड्राय हो न कि ऑयली. अगर दिन में ये स्टेप्स कर रहे हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं. वैसे रात में ये रूटीन फॉलो करना अच्छा रहता है.

Related Articles

Back to top button