औरैया, शार्ट सर्किट से लगी आग,ग्रहस्थी जलकर हुई राख*
०शनिवार तड़के लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाया*

*औरैया, शार्ट सर्किट से लगी आग,ग्रहस्थी जलकर हुई राख*
*०शनिवार तड़के लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाया*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह तड़के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से नकदी सहित कमरे में रखा ग्रहस्थी का सामान जल गया कमरे से धुँआ निकलते देख आग लगने का पता चला तब ग्रामीणों ने आग बुझाई। नगर से सटे गांव सरांय बिहारीदास निवासी रवि पुत्र राजा बाबू का परिवार घर की छत पर सो रहा था तभी घर के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे घर के कमरे से धुँआ निकलता देख आग लगने का पता चला जिसके बाद ग्रह स्वामी ने लाइट के तार कटवाये बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन जबतक कमरे में रखा फ्रीज,टीवी,फर्नीचर आदि सामान जल गया कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
वहीं पीड़ित ने बताया कि लगभग नगदी सहित एक लाख पचास हजार का नुकसान हुआ है।वही उस कमरे मे उसकी पत्नी सिलाई पर नए कपड़े सिलती थी आग की चपेट में आने से ग्राहकों के नए कपड़े भी जल गए जबकि कमरे में रखी तीस हजार रुपये की नकदी भी जल गयी।पीड़ित ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की मांग की है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता