इटावा संगीतकार शिवाय को पटका पहना कर किया सम्मानित

इटावा की बोली को संगीत में ढाल कर देश मे अपनी पहचान बना चुके इटावा के उभरते हुये संगीतका, एक्टर, रैपर ‘कलमकार शिवा’ को अपने राजागंज आवास पर पटका पहनाकर राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू एवं अतिशय जैन ने सम्मानि किया।