‘बिग बॉस’ के सीजन 15 में क्या सच में नजर आएँगे एक्टर अर्जुन बिजलानी, एंट्री की खबर पर कहा ये…
कलर्स के विवादित रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 15 का आगाज हो चुका है, इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर भी आखिरी मुहर लग चुकी है. और लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
अर्जुन ने कहा, “मुझे कोई आईडिया नहीं है। मैंने इस बारे में अभी तक नहीं सोचा है। सच कहूं तो, मैं अलग-अलग किरदार करना प्रेफर करूंगा, लेकिन हमें किसी सम्भावना से कभी इनकार नहीं करना चाहिए।
मौजूदा हालात ऐसे हैं कि आप कोई कमेन्ट नहीं कर सकते कि आप क्या डिसाइड करेंगे, इसपर आप कोई कमेन्ट नहीं कर सकते। तो शायद मेरे सामने जब ये रास्ता खुलेगा, मैं इसपर चल दूंगा”।
अब बिग बॉस 15 का तो पता नहीं, लेकिन अर्जुन बिजलानी एक नई वेब सीरीज पर कनिका मान के साथ ज़रूर नज़र आने वाले हैं।अफवाह तो ये भी है कि वो इसके विनर भी रहे हैं हालांकि ये शो के टेलीकास्ट के बाद ही साफ हो पाएंगा. इधर अर्जुन अब ‘बिग बॉस’ में बिजलियां गिराने को तैयार हैं.