आयरलैंड के खिलाफ आयोजित होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके बाद टीम इंडिया को जून के अंत में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।आयरलैंड ने दो मैंचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल की कमान एंड्रयू बालबर्नी को सौंपी है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले इसी महीने के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने भी आज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।लेकिन अभी तक इन दोनों तेज गेंदबाजों को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की बागडोर सौंपी है।स्टर्लिंग, बालबर्नी और हैरी टेक्टर जहां बल्लेबाजी आक्रामण को संभालेंगे वहीं जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग और अडैर के हाथों में गेंदबाजी का भार होगा। वह पहली बार मैदान पर टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आएंगे।
भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र, बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।