जसवंतनगर: ग्राम मीरखपुर पुठिया में गर्म दूध गिरने से एक 4 वर्ष का मासूम झुलसा

इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। मासूम बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जसवंतनगर: ग्राम मीरखपुर पुठिया में गर्म दूध गिरने से एक 4 वर्ष का मासूम झुलस गया। उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। मासूम बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

उक्त गांव निवासी गरीब किसान रूपेश यादव का 4 वर्ष का पुत्र बंस यादव गत 8 जून की शाम अपने घर खेल रहा था। लगभग साढ़े आठ बजे घर में उसकी मां दूध गर्म कर रही थी और किसी काम से दूसरे कमरे में चली गई। इसी दौरान चूल्हे पर गर्म दूध के भगौने से किसी तरह टकरा गया जिससे भगोने का सारा गर्म दूध उसके ऊपर गिर गया बालक द्वारा चीख-पुकार सुनकर घर के लोग उसकी तरफ दौड़े और गर्म दूध से झुलसे मासूम को लेकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन उसकी मंगलवार की रात मौत हो गई। उसके परिजन मासूम के शव को लेकर गांव पहुंचे तो पूरा गांव गमजदा हो गया। रूपेश यादव के दो पुत्र है 4 वर्षीय बंस की मौत हो गई जबकि 1 वर्षीय मनु अपने मां-बाप का अब अकेला ही रह गया है।

Related Articles

Back to top button