भारत दौरे पर आज स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस ने एस जयशंकर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई वार्ता

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरस ब्यूनो  बुधवार को भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली पहुंचने पर स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरस का स्वागत किया। औपचारिक मुलाकात के पहले जयशंकर ने अल्बारेस का स्वागत किया।

दोनों नेताओं की बैठक के बाद जयशंकर ने कहा कि हमने भारत-प्रशांत, यूक्रेस जंग, अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया और उत्तरी अफ्रीका के हालात पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने बहुराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई।

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि उन्होंने “भारत-प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष, अफगानिस्तान, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बहुपक्षीय मंचों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

आत्मनिर्भरता और लचीली आपूर्ति व्यवस्था का समर्थन करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्पेन के विदेश मंत्री का नई दिल्ली में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आज की हमारी चर्चा हमारी साझेदारी को आगे ले जाएगी।

Related Articles

Back to top button