भारत औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज, मैदान पर क्या कमाल दिखा पाएगी टीम इंडिया ?
भारत औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच बहुत महत्वपूर्ण है. पहले मैच में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कुछ ने दूसरे मैच में.सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही मेजबान टीम इंडिया मंगलवार को तीसरे टी20 में प्रोटियाज टीम से भिड़ेगी.
इस मैच में फॉर्म में चल रहे स्पिनर गेंदबाजों, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और खुद रन बनाने के लिए जूझ रहे कप्तान ऋषभ पंत पर काफी दबाव होगा. भारत लगातार 12 मैच जीतकर इस सीरीज में उतरा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के सामने पहले दो मैचों में उसकी एक नहीं चली.
यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह मैच विशाखापट्टनम में हो रहा है. यहां पर दो साल बाद टी20 मैच हो रहा है. इससे पहले दो टी20 मैच यहां की पिच पर हुए हैं दोनों ही लो स्कोरिंग मैच हुए हैं.
पंत की अगुआई वाली टीम कई विभागों में संघर्ष कर रही है और उसे एक दिन के अंदर इन कमजोरियों को दूर करना होगा. यदि पहले मैच में भारत खराब गेंदबाजी के कारण हारा तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया.