आगरा पिनाहट, श्रीनगर ड्यूटी में तैनात भदरौली के सेना के जवान का गांव पहुंचा पार्थिव शरीर
शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में उड़ा लोगों का सैलाब, लगे अमर शहीद भारत माता के जयकारे

आगरा पिनाहट,
श्रीनगर ड्यूटी में तैनात भदरौली के सेना के जवान का गांव पहुंचा पार्थिव शरीर
श्रीनगर के गुलमार्ग में ड्यूटी में तैनात जवान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ था निधन
शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में उड़ा लोगों का सैलाब, लगे अमर शहीद भारत माता के जयकारे
शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन में पहुंचे पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह एवं विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, सहित एडीएम आगरा जेंन सचान, एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, एसडीएम बाह रतन वर्मा, सीओ भरत पांडे
विधायक रानी पक्षालिका एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सरकार की तरफ से शहीद की पत्नी को 35 लाख, पिता को 15 लाख का आर्थिक सहायता चेक दिया
शहीद की पत्नी ने कहा शहीद पति पर गर्व, बेटे अविनाश को बनाऊंगी सेना में अफसर, मां ने कहा देश के लिए शहीद हुआ बेटा
5 वर्ष का बेटा अविनाश बनना चाहता है सेना में अफसर देश की करेगा सेवा
राजकीय सैन्य सम्मान के साथ वीर सपूत शहीद लोकेंद्र सिंह तोमर का हुआ अंतिम संस्कार, भारी संख्या में उमड़ी भीड़
जनपद आगरा के थाना पिनाहट के कस्बा भदरौली मैं पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर।