इटावा:-* केन्द्रीय विधालय की छात्रा मानसी सक्सेना ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मानसी सक्सेना ने जेबलिन थ्रो में गोल्ड पदक जीता तो शाटपुट में सिल्वर अपने नाम किया।

*इटावा:-* केन्द्रीय विधालय की छात्रा मानसी सक्सेना ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पोर्टस स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मानसी सक्सेना ने जेबलिन थ्रो में गोल्ड पदक जीता तो शाटपुट में सिल्वर अपने नाम किया।
बास्केट बॉल की खिलाड़ी मानसी सक्सेना ने इस बार एथलेटिस प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाए और एक गोल्ड व एक रजत अपने नाम किया। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक स्वरुप अग्रवाल तथा डीबीए के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह गौर ने मानसी को प्रमाणपत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीनियर सेक्रटरी सिद्धार्थ कृष्णा ने मानसी के इस प्रयास की सराहना की।