औरैया, दिबियापुर विधायक ने अजय पोरवाल को बनाया अपना प्रतिनिधि*

*औरैया, दिबियापुर विधायक ने अजय पोरवाल को बनाया अपना प्रतिनिधि*

*दिबियापुर,औरैया।* स्थानीय सपा विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व सभासद अजय पोरवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। शनिवार को ककोर मुख्यालय में जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव को सम्बंधित पत्र देते हुए विधायक ने बताया कि दिबियापुर नगर पंचायत की होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों में अजय पोरवाल उनके प्रतिनिधि के रुप में भाग लेगें तथा नगर पंचायत दिबियापुर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को निस्तारित करवाने में सहयोग करेगें। पूर्व सभासद को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर सपा नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र अम्बेडकर, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सभासद मालती वाथम, सभासद सचिन गुप्ता एवं पूर्व सभासद इकरार भाई आदि ने खुशी जतायी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button