इटावा, खनन माफिया*गैंगस्टर शिवकिशोर यादव ने आज इटावा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।*

इटावा,
खनन माफिया*गैंगस्टर शिवकिशोर यादव ने आज इटावा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।*

शिवकिशोर यादव एवं बृजकिशोर यादव पुत्रगढ़ रामशंकर निवासी हैवरा पिछले दिनों से खनन के कारोबार में लिफ्त चले आ रहे हैं।जिसमें एसडीएम चकरनगर को धमकाने के मामले में दोनों भाइयों के जेल काटने के कुछ ही दिन बाद जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी थी। जिससे दोनों फरार चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व शिवकिशोर यादव का छोटा भाई ब्रजकिशोर यादव ने न्यायालय में सिलेंडर करके जेल चला गया था। आज कई दिन से फरार रहने के बाद गैंगस्टर शिवकिशोर यादव ने खुद इटावा न्यायालय में सिलेंडर किया है। मालूम हो शिवकिशोर यादव चकरनगर से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है जो खनन का बड़ा माफिया कहा जाता है। पिछले लंबे समय से खनन के कारोबार में लिप्त चला रहा है। जिस पर आओ प्रशासन की टेढ़ी नजर चल रही है।
सूत्र बताते हैं अब सिर्फ किशोर के अंगरक्षक एवं साथ देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Related Articles

Back to top button