इटावा*एन एच 92 पर अनियंत्रित होकर पलटा आम से भरा ट्रक ,बड़ा हादसा टला*

इटावा*एन एच 92 पर अनियंत्रित होकर पलटा आम से भरा ट्रक ,बड़ा हादसा टला*

*उदी इटावा।* थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत भिंड ग्वालियर एन.एच 92 हाईवे मार्ग पर उदी चंबल बॉर्डर के नजदीक बनी पुलिस पिकेट के पास एक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया गनीमत रही कि कोई भी वाहन या व्यक्ति इस ट्रक की चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार रात्रि के 3:30 बजे मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे आम से भरा हुआ ट्रक जो कि देखते देखते असंतुलित हो कर चंबल बॉर्डर के नजदीक बने पुलिस पिकेट के पास आकर अचानक पलट गया जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ और सड़क मार्ग पर रात्री लगभग 3 घण्टे जाम लगा रहा जाम लगने से यात्री परेशान हुए जाम की स्थिति को देखकर पुलिस पिकेट चम्बल बॉडर पर मौजूद  एस.आई मनोज धामा एवं अन्य  पुलिस कर्मी की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारु हो सका।

Related Articles

Back to top button