जसवंतनगर: कानपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी कर घर लौट रहे कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

मृतक सिपाही की बुधवार को गोद भरी जानी थी।

जसवंतनगर: कानपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी कर अपने घर यहां के जारीखेड़ा लौटने के दौरान हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हुए वर्तमान प्रधान पुत्र कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार की इलाज दौरान सैफई मेडिकल इंस्टिट्यूट में मृत्यु हो गयी। मृतक सिपाही की बुधवार को गोद भरी जानी थी।

गुलशन कुमार के साथ यह हादसा 3 जून की शाम सिविल लाइन इटावा क्षेत्र में हाइवे पर सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से तब घटित हुआ था, जब वह बुलट बाइक से जसवंतनगर अपने गांव जारीखेड़ा आ रहा था। दिन में उसने कानपुर में राष्ट्रपति कार्यक्रम में ड्यूटी की थी और ट्रेन से इटावा उतरा था।

घायलावस्था में पुलिस पिकेट ने कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार को सैफई ले जाकर भर्ती करवाया था। म्रतक गुलशन अविवाहित था। जारीखेड़ा गांव के प्रधान गुलाब सिंह के इस बेटे की सन 2018 में पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थी। वर्तमान में वह पुलिस लाइन ललितपुर में  तैनात था।

दुर्भाग्य की बात तो यह है कि मृत कॉन्स्टेबल की हाल ही में सगाई पक्की हुई थी औऱ 8 जून को उसकी गोदभराई का कार्यक्रम था।

उसके बड़े भाई भी पुलिस में हैं और इन दिनों महोबा जनपद में सिपाही पद पर तैनात है।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस गार्ड ने पहुंचकर उसे अंतिम सलामी दी।

 

Related Articles

Back to top button