दो दिन के मथुरा दौरे पर आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे CM योगी, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर मथुरा में हैं. सोमवार की देर शाम मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे. मुख्यमंत्री अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ जन्मस्थान परिसर में पहुंचे। यहां सर्वप्रथम उन्होंने ठाकुर केशवदेव के दर्शन किए।

सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन के साथ ही विधिवत पूजा-अर्चना भी की. सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे का दूसरा दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन-पूजन के साथ हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. सीएम ने पूरे श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को ये निर्देश दिए कि विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएं.

मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट जन्मस्थान परिसर में रहे। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक राजेश चौधरी, विधायक मेघश्याम सिंह, महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग आदि थे।

Related Articles

Back to top button