घरेलू सर्राफा बाजार में आज सस्ता हुआ सोना-चांदी, यहाँ चेक करें आज का रेट

वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 163 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गयाआज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,702 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में 149 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 423 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.इस दौरान चांदी हाजिर 1.74 प्रतिशत की तेजी लेकर 21.87 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 163 रुपये उतरकर 50684 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 142 रुपये टूटकर 50685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही।

995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 421 रुपये की गिरावट आई है.आज सोने के साथ चांदी के भाव में गिरावट रही. बाजार खुलने के साथ 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 60,765रुपये रही. चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 556 रुपये की कमी दर्ज हुई है.995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

Related Articles

Back to top button