औरैया, जिला बदर को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजे समेत किया गिरफ्तार*

०पहले ही दिन कस्बा इंचार्ज को चार्ज मिलते ही उन्होंने चटकाया विकेट*

*औरैया, जिला बदर को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजे समेत किया गिरफ्तार*

*०पहले ही दिन कस्बा इंचार्ज को चार्ज मिलते ही उन्होंने चटकाया विकेट*

*०कई दिनो से पुलिस तलाश रही थी जिलाबदर अभियुक्त को*

*फफूंद, औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र पुलिस ने भ्रमण के दौरान जिला बदर चल रहे आरोपी को पाता चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।सोमवार की रात को फफूंद थाना के कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद्र अपने साथ हमराही को लेकर रात में नगर के पाता चौराहे पर गश्त कर रहे थे। साथ ही वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। बताते हैं कि तभी उनको जिला बदर किये गये आरोपी के क्षेत्र में आने की जानकारी मिली। मुखबिर की सूचना पर जिला बदर के आरोपी को पुलिस ने आरिफ पुत्र अनिल निवासी मुहल्ला मेवातियान फफूंद को पाता चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर कर चालान किया। अभियुक्त जिला बदर था।कई दिनो से अंदर ग्राउंड चुपके से रह रहा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button