सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज, सिंगर को आखिरी विदाई देने उमड़ा फैंस व करीबियों का काफिला

सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका दिया है।सिंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में दोपहर 12 बजे होगा।इस मोमेंट से गुजरना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है.

सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी दी गई है. सिंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में दोपहर 12 बजे होगा. सिद्धू मूसेवाला को हमेशा के लिए अंतिम विदाई दी जाएगी.

सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा से उनके घर के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं। सभी अपने चहेते सिंगर के अंतिम दर्शन करने के इंतजार में हैं।ये पल उनके चाहने वालों के लिए बड़ा सेटबैक है.

इस मोमेंट से गुजरना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. रैपर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे।

Related Articles

Back to top button