भरथना ,गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन जगह जगह फटने से कच्ची गलियां हुई कीचड़ युक्त,

पालिका की अन्देखी ने नर्क बनादी जिन्दगी*

*पालिका की अन्देखी ने नर्क बनादी जिन्दगी*

● गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन जगह जगह फटने से कच्ची गलियां हुई कीचड़ युक्त,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के विकास कार्यो के गुडवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब पेयजल सप्लाई हेतु कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित कुछ गलियों में गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन के जगह जगह फट जाने के कारण कच्ची गलियां कीचड़ में तब्दील हो गईं। जिसके कारण इन गलियों के आधा सैकड़ा से अधिक घरों के सैकड़ो वाशिंदों की जिन्दगी नर्क की जिन्दगी में बदल गई।
मोहल्ले के वाशिन्दे राजविहारी सविता,अधिवक्ता अनिल तिवारी,अजय गुप्ता,सुदामा लाल पोरवाल,मुकेश कौशल,महेंद्र पाल भदौरिया,नवल किशोर तिवारी,सुनील यादव फौजी,टिंकू तिवारी,हीरा कठेरिया,सन्तोष यादव मंत्री,लल्ला तिवारी,विधवा मंजू देवी सहित दो दर्जन से अधिक वाशिंदों ने बताया कि बीते दिनों पालिका प्रशासन ने घरेलू पेयजल व्यवस्था के लिए किसी ठेकेदार के माध्यम से उनकी गलियों में पाइप लाइन बिछवाई गई थी। जिसके उपरान्त जब पालिका प्रशासन द्वारा पानी की टँकी से सप्लाई खोली गई इसी बीच उक्त गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन जगह जगह फट गई जिसके कारण घरों में पहुँचने बाला पानी घरों के वाहर कच्ची गलियों में फैलने लगा जिससे उनकी गलियां कीचड़ युक्त होकर तालाब में तब्दील होगईं है।
राजविहारी सविता ने बताया जिसका खमियाजा टिंकू तिवारी-हीरा कठेरिया और लल्ला तिवारी-सन्तोष यादव के घरों के मध्य बने आधा सैकड़ा से अधिक ग्रहस्वामी व उनके परिजन झेल रहे हैं। इस सम्बंध मे उनके द्वारा कई बार क्षेत्रीय सभासद के अलावा पालिका के अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन पालिका प्रशासन ने तीन दिन बीत ने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button