औरैया, 30 मई को अयोग्य पेड़ों की होगी नीलामी*

*औरैया, 30 मई को अयोग्य पेड़ों की होगी नीलामी*

*औरैया।* आज दिन शुक्रवार को अपर जनपद न्यायाधीश राजेश चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ जो काफी झुके हुए हैं, कभी भी तेज आंधी में गिर सकते हैं। जिससे न्यायालय परिसर की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो सकती है, को कटवाने की सार्वजनिक नीलामी 30 मई को 01:00 बजे न्यायालय परिसर में नीलामी समिति की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायाधीश कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button