इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने हर्राजपुरा गौशाला का किया निरीक्षण,

गौवंशों के चारा-पानी की समुचित व्यवस्था रहे-सीडीओ*

*गौवंशों के चारा-पानी की समुचित व्यवस्था रहे-सीडीओ*

● इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने हर्राजपुरा गौशाला का किया निरीक्षण,

महेवा,इटावा। इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की ग्राम पँचायत हर्राजपुरा में संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया व गौवंशो को हरा-चारा खिलाया खिलाकर आवश्यक दिशननिर्देश दिए हैं।
बुधवार को इटावा सीडीओ संतोष कुमार राय ने बहेड़ा गाँव मे अमृत सरोवर का शुभारम्भ करने के उपरांत क्षेत्र की ग्राम पंचायत हर्राजपुरा में ग्राम पँचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया,जिसपर सीडीओ ने प्रधान प्रतिनिधि रजनीश शर्मा द्वारा गौवंशों के लिए किये गये हरा चारा की स्थायी व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए गौशाला संचालक और जिम्मेदारों को केयर टेकरो को अच्छी तरह से देख भाल करने व साफ-सफाई रखने के साथ रोशनी आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
गौशाला निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा शौकत अली,महेवा बीडीओ निरंजन त्रिवेदी, ग्राम सचिव अनुज कुमार आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button