जसवंतनगर: प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए तथा अतिक्रमण हटाने के लिए दूसरे दिन प्रशासन ने फिर चलाया अभियान
जसवंतनगर: प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए तथा अतिक्रमण हटाने के लिए दूसरे दिन प्रशासन ने फिर अभियान चलाया गयाl इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने हाईवे चौराहे पर इकट्ठा होकर खड़े ऑटो को पंचर करा दिया और चेतावनी दी के मुख्य मार्गों पर इकट्ठा खड़ा होने पर अब तगड़े चालान की कार्रवाई की जाएगी
मंगलवार दोपहर को उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के नेतृत्व में पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह आदि ने होम गंज, सब्जी मंडी ,सदर बाजार के प्रमुख मार्ग पर दुकानों को चेक किया। इस छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने शिव शंकर गुप्ता, जैन ट्रेडर्स आदि मिलाकर 12 दुकानों पर छापेमारी कर
20 किलो 5 सौ ग्राम पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही 4 हजार 500 और का जुर्माना भी वसूला। इसमें से ₹3000 का जुर्माना पॉलीथिन बालों से वसूला गया जबकि डेढ़ हजार रुपए अतिक्रमण करने वालों से वसूला गया उप जिलाधिकारी ने इस दौरान चेतावनी दी की अभी हाल का जुर्माना किया गया है तीन-चार दिन में फिर अभियान चलाया जाएगा और अब जुर्माना तगड़ा किया जाएगा वही उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ भी उनको तुरंत चेतावनी देकर हटवाने के बाद बताया कि यहां पर जाम और अतिक्रमण मुख्य समस्या है। अतिक्रमण के कारण बाजारों का आलम यह होता है कि पैदल निकलना तक दुश्वार हो जाता है। वहीं छुटपुट दुकानदारों से लेकर थोक विक्रेता भी पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। फिर से सख्ती होने पर एसडीएम ने पॉलीथिन की बिक्री रोकने व अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया था। इस दौरान कस्बा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी सहित पालिका कर्मी टैक्स अधीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,लाल कुमार यादव, नवनीत कुमार , सुरजीत व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।