औरैया,राशन डीलर की जांच करते सप्लाई स्पेक्टर और बाबू

औरैया,राशन डीलर की जांच करते सप्लाई स्पेक्टर और बाबू
औरैया,मामला जनपद औरैया के अजीतमल तहसील क्षेत्र का है जहां ग्राम पंचायत पहलादपुर मैं ऐफिडेविट के साथ ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाप की शिकायत , शिकायतों की जांच करने जनता के बीच पहुंचे सप्लाई स्पेक्टर निखिल कुमार और रोहित मौर्य बाबू अजीतमल, गांव की जनता राशन डीलर के खिलाफ बढ़-चढ़कर बोली और जनता राशन डीलर की दबंगई और घटतोली की दास्तान बताई।
ए, के,सिंह संवाददाता