औरैया,जिलाधिकारी ने सहायता समूह के कार्यों का किया निरीक्षण

औरैया,जिलाधिकारी ने सहायता समूह के कार्यों का किया निरीक्षण

औरैया जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने विकासखंड बिधूना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चलने वाले स्वयं सहायता समूह के रुरूगंज कलक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों में जुड़ी सभी की सराहना की और आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया। रुरूगंज के पुर्वा पीताराम में महिलाओं के बढ़ते कदम और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देखने को मिला और यह बात सिद्ध हो गई कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर एचआरएलएम के माध्यम से महिला बहुत कुछ कर सकती हैं। रूरुगंज कलक्टर में आठ समूह है जो ऐसे एक्टिव हैं निर्माण कार्य में लगे हुए हैं और उनके निर्माण कार्य निम्नलिखित हैं। जय बालाजी एसएचजी मूंगबीज का उत्पादन और एलईडी बल्ब निर्माण का कार्य करती है। जय माता एसएसजी सेनेटरी नैपकिन का निर्माण कार्य करती है। शिव शक्ति ब्यूटी पार्लर, दोनो पत्तल निर्माण का कार्य करती है। श्री राम एसएसजी जूता चप्पल निर्माण करती है भोले बाबा एसएसजी पट्टी में बड़ा उत्पादन का कार्य करती है इन सभी कार्यों से समूह की महिलाएं अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। निरीक्षण के दौरान साथ में जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला मिशन प्रबंधक और समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक मौजूद थे।ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button