खराब ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार आज सुबह हरे निशान में खुला था, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही यह लाल निशान में पहुंच गया. खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजार धड़ाम है. सुबह 10.45 बजे के आसपास बजे के आसपास सेंसेक्स 776 अंक टूट गया.

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 95 अंक की तेजी के साथ 52,673.69 पर खुला. सुबह 10.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 776 अंक टूटकर 51,802.73 तक चला गया.

यह 52,673.69 पर खुला अब तक 52,673.69 के इंट्रा डे हाई 52,151.46 के निचले स्तर को छू चुका है।निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 123.60 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,622.85 पर कारोबार कर रहा था।

दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमानी ने कहा कि, सूचकांक 15,600 के अपने अल्पकालिक समर्थन के करीब है। अगर इसे बंद आधार पर तोड़ता है, तो अगला पिट स्टॉप 15,400 होगा जो एक महत्वपूर्ण मध्यम अवधि का समर्थन है। अगर हम इसे भी तोड़ते हैं, तो हम वर्तमान अपट्रेंड को विराम दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button