अपनी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी की टीम के साथ नुसरत भरूचा ने मनाया जन्मदिन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रॉजेक्ट हैं। फिल्म जनहित में जारी का प्रमोशन भी कर रही हैं।हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘जनहित में जारी’का नया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था ।

बीती शाम नुसरत भरूचा विनोद भानुशाली की ऑफिस पहुंची तो वे आश्चर्यचकित रह गईं वहां पर फिल्म से जुड़ी पूरी टीम अनूद सिंह, विनोद भानुशाली,विशाल गुरनानी,उनके फैंस और मीडिया उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

उनके फैंस तो फिल्म से जुड़े कुछ प्रॉप्स के साथ पहुंचे थे। उनकी फिल्म का टैगलाइन, “एक वोमानिया सब पे भारी… ये सूचना है जनहित में जारी” को मीडिया और उनके फैंस जोर जोर चीयर कर रहे थे और जिसे देख नुसरत अभिभूत हो गईं।

फिल्म ‘जनहित में जारी’ की बात करें तो ये एक असामान्य, प्रासंगिक और हंसी से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और जय बंटू सिंह फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। जय बंटू सिंह पहली बार किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button