कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखा दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक, ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।दीपिका जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं.

दीपिका की साड़ियों के चयन से नेटिजन्स बेहद प्रभावित हैं, इस बार भारत के लिए यह फेस्टिवल इसलिए भी और खास है क्योंकि इसमें हमारा देश ऑफिशियल कन्ट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा ले रहा है।

यह वीडियो जर्नलिस्ट Ramin Setoodeh ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में होस्ट सबका नाम लेते नजर आ रहे हैं और उन्हें इंट्रोड्यूज़ कर रहे हैं।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘साड़ी की एक कहानी है, जिसे कहना मैं कभी बंद नहीं करूंगी।’

मगर उनके मेकअप को लेकर वह भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ने तो दीपिका को ‘देसी जूलिया फॉक्स’ कह डाला है।

Related Articles

Back to top button