इटावा, भागवत कथा के समापन पर भव्य भण्डारा सम्पन्न*

*भागवत कथा के समापन पर भव्य भण्डारा सम्पन्न*

लखना,इटावा। लवेदी क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन साधुओं को भोज व कन्या भोज व अंग बस्त्र भेंटकर किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद छका गया।
भोगनीपुर नहर पुल पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों के सहयोग से साधुओं व कन्याओं को भोज कराने के साथ अंग वस्त्र ओढाये गये। इस मौके पर जैतपुरा, चन्द्रपुरा,दुर्गापुरा,उलीची लवेदी,पुठियां,भीमनगर,बेरीखेडा,मानपुरा सहित अन्य गांवों के लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

Related Articles

Back to top button