तालाब का अबैध कब्जा मुक्त कराने में प्रशासन मौन*

*तालाब का अबैध कब्जा मुक्त कराने में प्रशासन मौन*

लखना,इटावा। जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में तालाब व सरकारी जमीनों पर कब्जा करने बाले कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत नगला कले में सरकारी तालाब पर अबैध रुप से कुछ दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा करने के बाद आज तक तालाब को कब्जा मुक्त कराने की तहसील प्रशासन चकरनगर द्वारा जहमत नहीं उठाई गयी।

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान नगला कले विवेक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत का एक तालाब गांव के बीच में गाटा संख्या 593 क्षेत्रफल 3.784 है। जिस पर गाँव के ही दो दबंग लोगों के द्वारा मिट्टी का भराव करके कब्जा स्थापित करने के बाद अपने निजी उपयोग में छप्पर डालकर जानबरों को बांधने का काम किया जा रहा है। जब कि इस तालाब में सभी गाँव के घरों का गन्दा पानी व बरसात का पानी भी आता है। लेकिन बरसात के समय पानी कम तालाब का क्षेत्रफल बचा होने के चलते ओबरफ्लो होकर गाँव की सड़कों पर ही भर जाता है। इस मामले से मुख्य विकास अधिकारी इटावा व जिला विकास अधिकारी व खंड बिकास अधिकारी महेवा को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन इस समय प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद इस तालाब के कब्जे को अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त नहीं कराया जा रहा है। जिससे कब्जाधारियों के हौंसले बुलन्द हैं।

Related Articles

Back to top button