पकिस्तान: चीनी प्रशिक्षकों को कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान से बुलाया गया वापस
चीन ने पाकिस्तान में कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान में मंदारिन पढ़ाने वाले प्रशिक्षकों को वापस बुला लिया है। कराची विस्फोट में में तीन चीनी मूल के नागरिकों की मौत के बाद इन सभी ने अपना देश छोड़ दिया।
चीनी प्रशिक्षकों की स्वदेश वापसी 26 अप्रैल को कन्फ्यूशियस संस्थान के बाहर कराची विश्वविद्यालय में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले के मद्देनजर हुई है। हमले में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
2013 में, कराची विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस संस्थान की स्थापना चीन के सिचुआन नॉर्मल यूनिवर्सिटी के साथ संयुक्त रूप से की गई थी। संस्थान का उद्देश्य चीन की मुख्य भाषा मंदारिन को पढ़ाना और चीन और पाकिस्तान के बीच लोगों से लोगों के बीच संपर्क और आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।