कांग्रेस के चिंतन शिविर का यूपी में देखने को मिला असर, ये होंगे पार्टी के अगले प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश : राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस  पार्टी  ने तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर में अपनी संगठनात्मक कमजोरियों पर मैराथन माथापच्ची और चर्चा-परिचर्चा के बाद भविष्य  के लिए कई  बड़े फैसले लिए हैं.

वही अब खबर आ रही हैं की यूपी में पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम को अगला प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग जोनों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

चिंतन शिविर में 50 साल से कम उम्र के लोगों को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के साथ ही पार्टी में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने का भी निर्णय किया गया। कांग्रेस के जिम्मेदार नेता कहते हैं कि इससे साफ हो गया है कि अब कांग्रेस ’50’ के फार्मूले पर चलेगी।

कांग्रेस ने प्रस्ताव पास किया है कि संगठन में 50 फीसदी युवाओं को महत्व दिया जाएगा. कांग्रेस की कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश, जिला, व मंडल पदाधिकारियों में 50 प्रतिशत पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम हो. इतना ही नहीं चुनाव में भी 50 फीसदी टिकट युवाओं को देने का लक्ष्य रखा गया है.

Related Articles

Back to top button