बॉलीवुड के इस जाने माने कपल ने तोडा 11 साल पुराना रिश्ता, इस वजह से मजबूरन लेना पड़ा सेपरेशन का फैसला

बॉलिवुड ऐक्टर और आमिर खान  के भांजे इमरान खान अपनी फिल्म जाने तू या जाने ना से फेमस हुए थे।  एक्टर ने अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

दोनों ही लंबे समय से एक- दूसरे से अलग रह रहे थे। बीते कई समय से इमरान खान के पत्नी अवंतिका मलिक के साथ रिश्ते खराब चल रहे थे। दोनों के बीच दूरियां इस हद तक बढ़ गई थी कि यह कपल बीते कुछ साल से अलग ही रह रहे थे। ऐसे में अब दोनों ने इस रिश्ते का अंत करने का फैसला कर लिया।

रिपोर्ट्स ऐसी हैं कि करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों ने दोनों के बीच सब ठीक करने के लिए कई हथकंडे आजमाए। अलग हुए इमरान खान और अवंतिका मलिक  को फिर से मिलाने के लिए सभी ने भरपूर कोशिशें की।

इमरान ने लंबे अफेयर के बाद साल 2011 में अवंतिका मलिक के साथ शादी की थी। इसके बाद साल 2014 में यह कपल एक बेटी इमारा के पेरेंट्स बने। बेटी के जन्म के बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई।

Related Articles

Back to top button