माँ बनने के बाद इतनी बदल गई अनुष्का शर्मा की जिंदगी, कहा-” लोग एक वर्किंग मां के जीवन…”

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  दोनों ही चाहते हैं कि उनकी बेटी वामिका तस्वीर या फिर वीडियो सोशल मीडिया में नहीं आएं.एक्ट्रेस इन-दिनों अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं.

अनुष्का ने  कहा, “काम-जीवन संतुलन बनाना निश्चित रूप से महिलाओं के लिए कठिन है. मुझे नहीं लगता कि लोग एक वर्किंग मां के जीवन और भावनाओं को समझते हैं, क्योंकि दुनिया इतनी पुरुष प्रधान है.”

एक्ट्रेस ने आगे कहा की “मैं एक महिला हूं, यहां तक​कि जब तक मैं मां नहीं बन गई, तब तक मुझे भी यह समझ नहीं आया. आज, मेरे मन में महिलाओं के लिए इतना अधिक सम्मान और प्यार है, और भाईचारे की इतनी मजबूत भावना है. मैंने हमेशा महिलाओं के लिए बात की है.”

आपको बताते चलें कि 11 जनवरी के दिन वामिका का जन्म हुआ था. साथ ही वामिका का मतलब है दुर्गा. विराट और अनुष्का दोनों ही वामिका के चेहरे को छुपाते हुए साथ की फोटो शेयर करते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button