लखनऊ को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पक्का किया दूसरे स्थान, प्लेऑफ में क्या करेगी कोई बड़ा कमाल

आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम का दबदबा कायम है। राजस्थान ने भी इस बीच 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शीर्ष बल्लेबाज जोस बटलर को मात्र 11 के स्कोर पर गंवाया। बटलर दो रन ही बना सके। अंक तालिका की स्थिति 13 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।
इस टीम का पहला क्वालीफायर खेलना तय हो चुका है। वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के पास 16 अंक हैं। 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।
यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों पर 41, कप्तान संजू सैमसन ने 24 गेंदों पर 32, देवदत्त पडिकल ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 39, रियान पराग ने 16 गेंदों पर 19 और जिमी नीशम ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर राजस्थान के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।